भोपाल। एमपी नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में ट्रक का पूरा केबिन जलकर खाक हो गया और आग की लपटें करीब 10 फीट तक उठने लगीं। स्थिति को देखते हुए एक ओर का रास्ता डायवर्ट करना पड़ा।
छिंदवाड़ा के राजा चंद्रवंशी, जो परीक्षा देने भोपाल आए थे, घटना स्थल से गुजरते समय उन्होंने आग देखी और तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलते ही आईएसबीटी और पुल बोगदा से दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
राजा चंद्रवंशी ने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े ट्रक से आग की लपटें उठती दिखीं, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।
फायरकर्मी शाहनाबाज अहमद के अनुसार प्रगति पेट्रोल पंप के पास मेट्रो स्टेशन के नीचे किनारे में ट्रक खड़ा था। ट्रक में केवल केबिन मौजूद था जबकि उसकी बॉडी खुली हुई थी। अज्ञात कारणों से केबिन में आग लगी और पूरा केबिन जल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के समय केबिन में कोई नहीं था, वरना जनहानि की आशंका भी हो सकती थी। पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर यातायात को डायवर्ट कर दिया।
