थाने और crime ब्रांच के दफ्तर के करीब डकैती,नकाबपोश नें सुरक्षा गार्ड को चाकूमार, हुए फरार!

 

 

हिमांशु/पॉश इलाके मे घरों,कॉलोनीयों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते हैं ताकि कॉलोनीवासी सुरक्षित रह सके.. लेकिन राजधानी रायपुर में चोर डकैत, बदमाश के हौसले इतने बुलंद है की सुरक्षा गार्ड पर ही चाकू, बन्दुक दिखाकर हमला कर कारोबारी के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिए है..यह घटना गंज थाने और crime ब्रांच के दफ़्तर से महज कुछ ही दूरी पर हुई!

मिली जानकारी के मुताबिक फाफाडीह स्थित गंज थाना के सामने कॉलोनी मैं नकाबपोश बदमाश आए और कारोबारी नारायण अग्रवाल के घर की खिड़की तोड़कर मकान अंदर घुसे जब सुरक्षा गार्ड को इसकी भनक लगी तब वह दौड़कर मकान की ओर गए अज्ञात दो बदमाश जो मकान के बाहर खड़े थे वह सुरक्षा गार्ड विनय पांडे के साथ मारपीट किए, सुरक्षा गार्ड नें लुटेरों से भिड़ा उनका सामना किया लेकिन उन्हें बंदूक दिखाई डकैती करने के बाद गार्ड से लूटपाट करते हुए उसे ₹10000 नगदी, गाड़ी की चाबी छीनकर फरार हो गए…गार्ड ने जब इसका विरोध किया तब गार्ड के सिर पर राॉड से कमर और पीठ पर चाकू से वार किया…गार्ड ने घटना की जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद पुलिस को पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा समय लगना बताया जा रहा है!