सुकमा। तोंगपाल पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 122.370 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को ग्राम तोंगपाल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (एनएच-30) पर नारकोटिक्स चेक पोस्ट में की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो तस्कर रेनॉल्ट ट्राइबर कार (क्रमांक UP-37-Z-2636) में गांजे की खेप सुकमा से जगदलपुर की ओर ले जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर सहायक उप निरीक्षक कमलेश साहू के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध कार को रोका। तलाशी में 24 पैकेटों में बंद 122.370 किलो गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद हाशिम (32 वर्ष) निवासी किला कोना, काली मस्जिद, थाना कोतवाली, हापुड़ और नबील खान (36 वर्ष) निवासी फूल गढ़ी, थाना देहात, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना तोंगपाल में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख)(ii)(ग) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने गांजा के अलावा ट्राइबर वाहन (कीमत ₹7 लाख), दो मोबाइल फोन, ₹3,400 नकद समेत कुल ₹16,82,360 मूल्य का माल जब्त किया।
एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन, एएसपी रोहित कुमार शाह और अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा एसडीओपी रजत नाग के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव, एएसआई कमलेश साहू और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
सुकमा पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।