श्री राधा माधव आश्रम में पंडितों-पुजारियों को सम्मान राशि देने के लिए आयोजित विशाल बैठक…

सरायपाली :- राज्य की ओडिसा सीमा पर स्थित श्री राधा माधव आश्रम मुरमुरी में सरायपाली अंचल के सैकड़ो पंडित व पुजारियों की एक सामूहिक बैठक उन्हें शासन से सम्मान राशि देने व मंदिरों के नाम दर्ज भूमि में उत्पादित फसलों को विक्रय किये जाने से सम्बंधित विषयो को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में क्षेत्र के 137 से भी अधिक पंडित व पुजारियों ने भाग लिया । मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, तत्पश्चात समस्या के निराकरण के लिए समिति का गठन भी किया गया ।

इस संबंध में श्री राधाकृष्ण मंदिर बरतियाभाठा के संचालक करुणाकर उपाध्याय ने जानकारी देते हुवे बताया कि श्री राधा माधव आश्रम मुरमुरी में आयोजित विचार गोष्ठी में क्षेत्र के सैकड़ो पंडित , पुजारी, सेवादारों ने मंदिर के नाम पर दर्ज भूमि में उत्पादित धान इत्यादि फसल विक्रय एवं पंडित पुजारियों को सम्मान निधि प्रदान करने विषयक चर्चा उपरांत आगामी दिनों में इन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से भेंट कर समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में सार्थक पहल करने विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
इस दौरान सर्वसम्मति से एक समिति का गठन कर नेहरू लाल आचार्य नवापाली को अध्यक्ष, प्रकाश महापात्र मोहगांव उपाध्यक्ष, ऋतुराज नंदे चारभाठा उपाध्यक्ष, प्रमोद त्रिपाठी सचिव बोंदा को चुना गया ।

तत्पश्चात कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रमेश महापात्र चारभाठा , मुरलीधर महापात्रा नवापारा , खिरोद्र त्रिपाठी प्रेतेनडीह , कैलाश महापात्र गिरसा , इंद्रजीत उपाध्याय कनकेवा तथा सलाहकार मंडल में बाबूलाल महापात्र जलगढ़, कुलमणी गिरी रुड़ा, गोवर्धन पाणिग्रही छिंदपाली , लाल बिहारी बंदलीमाल एवं विष्णु दास भंवरपुर को चुना गया।

Related News

बैठक में निर्णय किया गया कि सरायपाली, बसना, पिथौरा विकासखंड अंतर्गत गांव गांव में स्थित मंदिरों के पंडित, पुजारी एवं सेवादारों सर्वराकारों को एकत्रित कर एक वृहद समिति बनाकर विस्तृत कार्य योजना के साथ जिला प्रशासन एवं राज्य शासन के समक्ष अपनी मांगों को रखा जाएगा। बैठक में कमल त्रिपाठी गौरटेक सहित 137 पंडित पुजारी सेवादारों की उपस्थिति रही।

Related News