CG News: नगर में 8 दिसंबर को विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन…

सरायपाली :- श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, रायपुर , विजन सेंटर, नेत्र जाँच केन्द्र-बसना के सहयोग से नगर में आगामी 8 दिसंबर को विशाल नेत्र जांच व परामर्श शिविर का आयोजन पुराने सरकारी अस्पताल भवन में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है ।

इस नेत्र शिविर के आयोजन कर्ता श्री बनवारीलाल अग्रवाल गौशाला परिवार सरायपाली ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में सहयोगी श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के डॉ चारुदत्त कलमकार , डॉ .परीक्षित इंगले , डॉ रामकेश द्विवेदी व डॉ आदित्य शिवहरे विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे ।

यह विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में सामान्य नेत्र की जाँच ,चश्में नंबर की जाँच व मोतियाबिंद जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी । क्षेत्र के नेत्र रोगियों से अपील करते हुवेबखा गया है के वे अपना अग्रिम पंजीयन हेतु आदित्य शिवहरे – 9589261235, 9589261235 विजय अग्रवाल 7000484410 जयंतीलाल अग्रवाल 94252 11648 व कमल अग्रवाल 9406082924 से संपर्क कर सकते है ।

Related News

Related News