सरायपाली। जनपद पंचायत स्थित मनरेगा भवन में स्वर्गीय प्रदीप सुखदेव सतपथी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जनहित में एक विशाल आधार अपडेटेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। आधार गाइड टीम और वजराशु सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को आधार कार्ड से जुड़ी जटिल समस्याओं से राहत दिलाना रहा।
निःशुल्क बायोमेट्रिक और दस्तावेज अपलोड की सुविधा
शिविर में हितग्राहियों के लिए एमबीयू (बायोमेट्रिक सत्यापन) और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने की सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क रखी गई थीं। आयोजन को प्रभावी बनाने के लिए सरायपाली और बसना क्षेत्र की सभी उपलब्ध आधार मशीनों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की मशीनों का भी सहयोग लिया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस अभियान में लगभग 310 हितग्राहियों ने बायोमेट्रिक और मोबाइल नंबर अपडेट करवाया।
जटिल समस्याओं का हुआ समाधान
इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें ‘कैंसिल’ हो चुके 2 आधार और ‘डिएक्टिवेट’ हो चुके 5 आधार कार्ड की तकनीकी समस्याओं का भी मौके पर निराकरण किया गया। समिति ने जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए शासन द्वारा निर्धारित 125 रुपये शुल्क के स्थान पर केवल 100 रुपये लिए, जबकि शेष 25 रुपये की राशि समिति द्वारा स्वयं वहन की गई।
कर्मवीरों का सम्मान और आभार
उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सभी आधार ऑपरेटरों को बस्तर रेंज के सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वजराशु सेवा समिति ने इस सफल आयोजन के लिए महासमुंद कलेक्टर, एसडीएम सरायपाली, जनपद सीईओ, जिला आधार ईडीएम भूपेंद्र, और कोऑर्डिनेटर मूलचंद निषाद सहित पूरी टीम का आभार जताया। ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष भागीरथी पण्डा का भी इस आयोजन में विशेष योगदान रहा।
हर साल 18 जनवरी को लगेगा शिविर
समिति ने घोषणा की है कि स्वर्गीय प्रदीप सुखदेव सतपथी की स्मृति में यह आधार अपडेटेशन शिविर हर वर्ष 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान पहुँचने वाले सभी नागरिकों के लिए स्वल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। वजराशु सेवा समिति ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद किया है।