राजपुरी पहुंच डोमनी नाला पर होगा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण

हिंगोरा सिंह

सीतापुर.सरगुजा। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भुसू राजपुरी पहुंच मार्ग में डोमनी नाला का पुल काफी सालों से क्षतिग्रस्त स्थिति में था। पुल की क्षतिग्रस्त होने से बरसात की दिनों में स्कूली बच्चों सहित कई ग्राम पंचायत भी प्रभावित रहते थे। जिसके लिए लगातार पिछले सरकार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने इस पुल को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
लेकिन इस टूटे हुए पुल की समस्या का समाधान नहीं हो पाया ।

डोमनी नाला की इस टूटे हुए पुल की समस्या को लेकर बरसात के समय क्षेत्र वासियों ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल डोमनी नाला का निरीक्षण किया था। और क्षेत्र की जनता को यह विश्वास दिलाया था कि बहुत जल्द ही इस नाला में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा ।
निरीक्षण के समय क्षेत्र की जनता भी काफी संख्या में उपस्थित थे।
क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए सीतापुर विधायक ने इस नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य की स्वीकृत कराई है ।

जिसका भूमि पूजन आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया।
इस भूमि पूजन में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता काफी संख्या में उपस्थित थे। ‎