कोरबा मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे एक छात्र ने परीक्षा से कुछ ही घंटे पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर मिलते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कॉलेज प्रशासन और सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण
मृतक की पहचान 24 वर्षीय हिमांशु कश्यप (निवासी बिलासपुर) के रूप में हुई है। वह कॉलेज हॉस्टल के कमरा नंबर A/13 में रह रहा था।
- शनिवार को सुबह 11 बजे उसका फिजियोलॉजी विषय का एग्जाम निर्धारित था।
- लेकिन परीक्षा से पहले ही हिमांशु ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
- जब तक साथियों को पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
CCTV फुटेज में मिला सुराग
पुलिस जांच में सामने आया कि हिमांशु पढ़ाई में एक वर्ष बैकलॉग से गुजर रहा था।
- फांसी लगाने से कुछ समय पहले वह मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक दुकान से रस्सी खरीदता दिखाई दिया।
- यह पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद है।
- इसी रस्सी से उसने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली।
कॉलेज और पुलिस में हलचल
घटना की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पढ़ाई का दबाव और बैकलॉग को लेकर मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है।
अनुत्तरित सवाल
इस घटना ने मेडिकल छात्रों पर बढ़ते मानसिक दबाव और परीक्षा प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का पता चल सकेगा।