रायपुर। छत्तीसगढ़ खेल विभाग से जुड़ी एक अहम और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर एवं डीएसपी रुस्तम सारंग ने खेल जगत से पूरी तरह संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया कि वे अब न तो खेल प्रशिक्षण से जुड़ेंगे और न ही किसी प्रकार की खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

रुस्तम सारंग के बयान से यह संकेत मिलता है कि वे लंबे समय से मिल रही उपेक्षा से आहत हैं, जिसके चलते उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वे लगातार यह महसूस कर रहे हैं कि उनके 24 वर्षों के खेल अनुभव की अब राज्य या समाज को आवश्यकता नहीं रह गई है। इसी कारण वे खेल प्रशिक्षण, खिलाड़ियों और खेल से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों से स्वयं को अलग कर रहे हैं।

उन्होंने भावुक संदेश के अंत में “जय जोहार” लिखते हुए अपने फैसले की घोषणा की।
गौरतलब है कि रुस्तम सारंग छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और उन्हें राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उन्हें वर्ष 2006-07 में शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार, 2007-08 में शहीद राजीव पाण्डेय खेल पुरस्कार तथा 2009-10 में गुंडाधुर सम्मान प्रदान किया गया था।