राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर CM साय से बुनकर समाज की सौजन्य मुलाकात, बोले- “बुनकरों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध”

रायपुर। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ बुनकर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बुनकर समाज के योगदान को राज्य की सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक आत्मनिर्भरता से जोड़ा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बुनकरों के सम्मान, समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बुनकरों को कच्चा माल सुलभ कराने, लागत कम करने और विपणन की बेहतर सुविधाएं देने के लिए योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे उनकी आजीविका सुदृढ़ हो सके।

सीएम ने “वोकल फॉर लोकल” मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि हथकरघा केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। इस अवसर पर बुनकर समाज ने मुख्यमंत्री को करघे की प्रतीकात्मक प्रतिकृति भेंट की।

इस मुलाकात में बुनकर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, धनेश देवांगन, गजेंद्र देवांगन समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार बुनकरों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *