धसगुड़ जलप्रपात में एक बड़ा हादसा हो गया। घूमने आए किशोर ने एडवेंचर के शौक में जलप्रपात की चोटी पर चढ़ने की कोशिश की। चढ़ाई के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह करीब 40 फीट गहराई में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों के मुताबिक किशोर की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन गिरने की वजह से उसकी चार हड्डियां टूट गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने जलप्रपात के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में ऐसे जलप्रपात बेहद फिसलन भरे हो जाते हैं। लोगों को यहां एडवेंचर करने से बचने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।