A bear attacked a villager: ग्रामीण पर भालू ने किया हमला…बरसात में खुखड़ी उठाने गया था जंगल

:हिंगोरा सिंह:

अम्बिकापुर। तेज बरसात में खुखड़ी उठाने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनकरा जंगल में 30 जून  को दोपहर लगभग 1:30 बजे बरसते पानी में गांव के जंगल में खुखड़ी उठाने गए ग्रामीण काशीराम राजवाड़े पर जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। किसी तरह ग्रामीण ने भालू को भगाकर अपनी जान बचाई ।

हालंकि भालू के हमले से काशीराम  के पैर का मांस निकल गया.परिजन उसे तत्काल उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया गया साथ ही लखनपुर पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना अस्पताल पर प्रबंधन द्वारा दी गई है।