Saraipali Nagar : नगर में अब इलेक्ट्रीकल्स ,इलेक्ट्रोनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान अंतिम गुरुवार को बन्द रहेगी

Saraipali Nagar :

Saraipali Nagar : तीनो व्यापारिक संगठनों ने लिया सामूहिक निर्णय 
महेंद्र पारख अध्यक्ष व अंकित , सागर बने सचिव 

 

Saraipali Nagar : सरायपाली :– सरायपाली नगर में अब माह के अंतिम गुरुवार को नगर की सभी इलेक्ट्रॉनिक , इलेक्ट्रिकल व फर्नीचर की दुकान बंद किए जाने का निर्णय लिया गया । ज्ञातव्य हो कि नगर में पूर्व से ही प्रत्येक गुरुवार को किराना व सब्जी बाजार बंद रहता है तो वही अंतिम गुरुवार को बड़ी वाहनों के पार्ट्स दुकाने , मेकेनिक गैरेज , मोबाइल शॉप की दुकाने भी बन्द रहती है ।

इस संबंध में तीनों व्यवसायिक संघो के संचालकों की एक बैठक चाय जुनून के बैठक हाल में रखी गई । जिसमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन के गठन व माह के अंतिम गुरुवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बन्द किये जाने पर निर्णय लिया गया । साथ ही समिति को सुचारू रूप से संचालन एक समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया ।
राजू अग्रवाल एवं गिरधारी लाल अग्रवाल ( संरक्षक ) ,महेंद्र पारख ( अध्यक्ष) ,नवीन चौधरी , प्रशांत पटेल , मुरारी अग्रवाल व नारायण साहू को उपाध्यक्ष , सागर अग्रवाल ( सचिव , अंकित अग्रवाल ( सह सचिव ),व जे.पी.अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया ।

Saraipali Nagar :  पदाधिकारियों के मनोनयन के पश्चात आने वाले समय में देशहित एवं नगर के सार्वजनिक कार्यक्रमो में समिति की सक्रिय भगीदारी , सहयोग व कार्यक्रम आयोजित किये जाने जैसे राष्ट्रीय व सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई व सहमति व्यक्त की गई ।

78th Independence Day celebration : लोन वर्राटु हब में रहने वाले नक्सल पीड़ित परिवारों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया मुलाकात 


समिति गठन के पश्चात प्रथम स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस भी जोर शोर से मनाया गया।
ध्वजारोहण का कार्यक्रम भवानी इलेक्ट्रीकल्स एवं फर्नीचर शोरूम के सामने समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।