Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir : पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा विद्यालय परिसर

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir :  पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir :  पत्थलगांव। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में आज गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामलाल अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर लंबोदर यादव,राजेंद्र अग्रवाल,मुरारीलाल अग्रवाल,विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ बीएल भगत,बजरंग लाल अग्रवाल,उर्मिला पटेल, रामअवतार अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir :  उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में विशेष रूप से विभिन्न भाषा एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रत्येक कार्यक्रम की मौजूद अभिभावक को एवं दर्शकों ने भारी प्रशंसा की। जिसमे मुख्य रूप से कर्मा नृत्य,सुवा नृत्य,ओड़िया देशभक्ति गीत,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,कांवड़ की थीम,महादेव के गाने,देशभक्ति गीतों का गायन आदि शामिल थे।

 

Pathalgaon Latest News : विधायक गोमती साय की सक्रियता से मृतक अरुण केरकेट्टा का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गृहग्राम

वहीं हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने जिस नृत्य की प्रस्तुति दी थी उस नृत्य को पुनः विद्यालय में प्रस्तुत किया गया। जिससे तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। नन्हे–मुन्ने बच्चों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक एवं लोग मौजूद रहे।

Related News