Excise Department : ड्राई डे के पूर्व कच्ची शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर महुआ शराब तथा 2480 किग्रा महुआ लाहन जप्त
Excise Department : बसना ! अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में कलेक्टर जिला महासमुन्द के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 14.08.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत सावित्रीपुर (नंकुसिया डीपापारा ) मे आरोपी संतलाल रात्रे पिता वृन्दावन के रिहायसी मकान एवं मकान से लगे बाड़ी से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 40 लीटर, बाजार मूल्य 8000/- एवं 2480 किलो ग्राम महुआ लाहन, बाजार मूल्य 124000/- जप्त कर मौके पर लाहन सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया तथा छ. ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2), 34(1)(च) एवं 59(क) के तहत आरोपी संतलाल रात्रे के विरुद्ध प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया |
Raipur Breaking : मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है विभाजन विभीषिका, आइये देखे VIDEO
उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त सांकरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी स्टाफ सांकरा उपस्थित रहे।