Race for Independence : वीर शहीदों की याद देश की एकता अखंडता एवं विकास को लेकर खेलमंत्री समेत जनप्रतिनिधि प्रशासन व बच्चों ने लगाई स्वतंत्रता की दौड़

Race for Independence :

Race for Independence :  वीर शहीदों की याद देश की एकता अखंडता एवं विकास को लेकर खेलमंत्री समेत जनप्रतिनिधि प्रशासन व बच्चों ने लगाई स्वतंत्रता की दौड़

 

 

Race for Independence :  बलौदाबाजार !  स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बलौदाबाजार जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और भारत माता की आरती कर उपस्थित अधिकारियो नागरिकों एवं स्कुली बच्चों को भारत की एकता अखंडता की रक्षा के साथ सामाजिक सौहार्द एवं विकास की शपथ दिलाई एवं बच्चों को हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता की दौड़ के लिए रवाना किया साथ ही स्वयं भी बच्चों के साथ दौड़ लगाया। इस दौरान बच्चे हाथ में तिरंगा भी लिये हुए थे।

 

मंत्री टंकराम वर्मा के साथ कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, विजय केसरवानी, सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा मलखंभ पर प्रदर्शन किया गया। जिसे सभी ने खुब सराहा।

Every home tricolor : हर घर तिरंगा कार्यक्रम  के तहत किया गया तिरंगा बाइक रैली का आयोजन

 

Race for Independence :  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के साथ देशवासियों को बधाई दी और कहा कि हर घर तिरंगा हमें फहराना है और देशप्रेम के साथ भारत देश के विकास की अलख जगाना है हमारे वीर शहीदों के सपनों को साकार करना है। आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें शामिल हुआ बहुत अच्छा लगा सभी को स्वतंत्रता दिवस की पुनः बधाई।