Bilaspur High Court : हाई कोर्ट पहुंचे पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट की टैक्सेशन को लेकर याचिका दायर
Bilaspur High Court : बिलासपुर। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम सोमवार को हाई कोर्ट पहुंचे। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच के सामने कम्पनी की ओर से वकील की हैसियत से पैरवी की।
चिदंबरम ने सीनियर वकील रविंद्र श्रीवास्तव के साथ मिलकर अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट की टैक्सेशन को लेकर दायर याचिका पर समर्थन में अपने तर्क रखे। कम्पनी की ओर से दायर याचिका को हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने पहले ही खारिज कर दिया है।
Bilaspur High Court : सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच में अपील दायर की है। सोमवार को इसी मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में हुई। सीमेंट कंपनियों के टैक्सेशन मामले का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट पी चिदंबरम पहले भी इस मामले में हाई कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं। सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए देशभर के प्रमुख वकील बिलासपुर हाई कोर्ट आते रहते हैं। ईडी के मामले में भी कई बड़े वकील दिल्ली से यहां आ चुके हैं। चिदंबरम पूर्व वित्तमंत्री के साथ ही वित्तीय मामलों के बड़े जानकार भी हैं। सीमेंट कंपनियों ने वकील के रूप में नियुक्त किया है।
डीबी ने रिजर्व रखा आर्डर
Bilaspur High Court : चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और अब यह फैसला करेगी कि, अपील स्वीकारने योग्य है या नहीं। चिदंबरम और श्रीवास्तव ने हाई कोर्ट में अपनी दलीलें प्रस्तुत कर दी हैं।