अंबिकापुर में ‘युवा उड़ान-2026’ का भव्य आगाज: सुपर-30 के आनंद कुमार और लेखक नीलोत्पल मृणाल देंगे कामयाबी का मंत्र

अंबिकापुर, 21 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग एवं जिला प्रशासन सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में 22 जनवरी 2026 को अंबिकापुर के कलाकेन्द्र मैदान में “युवा उड़ान-2026” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 11:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर और अपर कलेक्टर सुनील नायक कार्यक्रम स्थल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा और विद्युत सहित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया। इस मौके पर एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

इस गरिमामय कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव उपस्थित रहेंगे।

दिग्गज हस्तियां करेंगी युवाओं का मार्गदर्शन

युवाओं के करियर मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास एवं साहित्यिक चेतना के विस्तार के उद्देश्य से आयोजित इस ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़, विकसित सरगुजा-युवा उड़ान 2026’ कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार मुख्य मार्गदर्शक के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ सुप्रसिद्ध लेखक एवं कवि नीलोत्पल मृणाल भी युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य यूथ आइकॉन भी कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षा, करियर और जीवन कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स साझा करेंगे।

– हिंगोरा सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *