हर गांव में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार मेरी प्राथमिकता : चातुरी नंद

विधायक चातुरी नंद ने बनडबरी में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

5 लाख की लागत से बनेगा गांव में सीसी रोड

सरायपाली : सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनडबरी में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद द्वारा 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला और ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ विधायक का आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि सड़कें किसी भी गांव के विकास की रीढ़ होती हैं। सीसी रोड निर्माण से न केवल गांव के भीतर आवागमन सुगम होगा, बल्कि बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों से भी ग्रामीणों को स्थायी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकता है और इसी सोच के तहत चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

विधायक ने आगे कहा कि ग्रामीणों की जरूरतों और मांगों के अनुरूप विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे, ताकि गांव का समग्र विकास हो और आमजन को इसका सीधा लाभ मिले। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्ता और समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और गांव के विकास में सहयोग का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *