सरायपाली, 21 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (CGPAS) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है। संगठन आगामी 3 मई 2026 को रायपुर में नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का विशाल आयोजन करने जा रहा है। इस भव्य समारोह की तैयारियों को लेकर प्रदेश भर के विभिन्न शहरों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं, इसी कड़ी में सरायपाली में भी रणनीति तैयार की गई।
पूरी तरह नि:शुल्क होगा भव्य आयोजन
संगठन के प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल के नेतृत्व और वरिष्ठ समाजसेवी दीनदयाल गोयल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम रायपुर के होटल एंट्री पॉइंट, रावाभाटा में संपन्न होगा। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह वर और वधू दोनों पक्षों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है। किसी भी परिवार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं डाला जाएगा।
वैदिक रस्में और राजसी ठाट-बाट
संयोजक रमेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, शोभा केडिया और गुंजा सुल्तानिया ने बताया कि विवाह की जम्मो रस्में—मेहंदी, हल्दी और सात फेरे—वैदिक मंत्रों के साथ पूरे विधि-विधान से होंगे। हर दूल्हा-दुल्हन को राजा-रानी की तरह सजाया जाएगा। इतना ही नहीं, नया घर बसाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे बर्तन, अलमारी, कपड़े, आभूषण और फर्नीचर भी संगठन की ओर से भेंट किए जाएंगे।
दिग्गजों का मिलेगा आशीर्वाद
कार्यक्रम के सूत्रधार दीनदयाल गोयल के मुताबिक, इस समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई मंत्री शामिल हो सकते हैं। समाज के वरिष्ठ जन और संत-महात्माओं की मौजूदगी में सैकड़ों जोड़े एक साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। यह आयोजन एकता और सामाजिक न्याय की एक नई मिसाल पेश करेगा।
मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला और युवा टीम ने आम जनता से आह्वान किया है कि यदि उनके आसपास कोई ऐसा परिवार है जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वे बेटी का विवाह करना चाहते हैं, तो वे तुरंत संगठन से संपर्क करें। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
- शोभा केडिया (कोरबा): 88394-40334
- रमेश अग्रवाल (रायपुर): 94252-36509
- जयप्रकाश अग्रवाल (रायपुर): 91650-41424
- गुंजा सुल्तानिया (शिवरीनारायण): 97558-02640
– दिलीप गुप्ता की रिपोर्ट