मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है, जहाँ मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले युवक मोहसिन शेख ने सनातन धर्म स्वीकार किया है। सनातन धर्म में दीक्षा लेने के बाद मोहसिन शेख ने इस निर्णय के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा का आभार व्यक्त किया। समोहसिन शेख का कहना है कि यज्ञेश चावड़ा से मुलाकात के बाद उन्हें सनातन धर्म अपनाने का उचित अवसर और मार्गदर्शन मिला, जिससे उनकी वर्षों पुरानी इच्छा पूर्ण हो सकी।

घर वापसी को लेकर विहिप जिलाध्यक्ष का बयान
मोहसिन शेख की घर वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि एक मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म में वापसी की है। उन्होंने बताया कि भविष्य में जो भी लोग अन्य धर्मों से सनातन धर्म में लौटना चाहते हैं, उनके लिए इस प्रकार के सम्मेलन एक सशक्त माध्यम बनेंगे। ऐसे आयोजन आगे भी देशभर में किए जाएंगे।
विशाल हिंदू सम्मेलन में हुआ सनातन धर्म स्वीकार
मंगलवार को बालाघाट नगर के इतवारी गंज कृषि उपज मंडी परिसर में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमद् जगतगुरु स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर सिवनी संभाग के कार्यवाहक अशोक बघेल एवं बहनजी साधना शुक्ला भी मौजूद थीं। इसी सम्मेलन के दौरान मोहसिन शेख ने सार्वजनिक रूप से सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की।
‘सनातन धर्म जीवन जीने की संपूर्ण व्यवस्था है’
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हिंदू चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म केवल किसी एक पंथ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को संतुलित और संस्कारित ढंग से जीने की परंपरा है, जो समाज को एक सूत्र में बाँधती है।
जगद्गुरु शंकराचार्य ने की घोषणा
बालाघाट में आयोजित सम्मेलन के दौरान उपस्थित जगद्गुरु शंकराचार्य ने मोहसिन शेख के सनातन धर्म में प्रवेश की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में निवास करने वाले सभी लोग मूल रूप से सनातनी हैं और समय-समय पर उनकी घर वापसी होती रहती है।
बचपन से ही सनातन संस्कृति से था लगाव
जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 13 निवासी मोहसिन शेख बचपन से ही हिंदू धर्म और सनातन परंपरा से प्रभावित रहे हैं। उन्हें हिंदू धर्म की शिक्षाएँ सदैव आकर्षित करती थीं। मोहसिन ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से सनातन धर्म अपनाने की इच्छा रखते थे, लेकिन उन्हें उपयुक्त मंच नहीं मिल पा रहा था।
आगे भी होंगे घर वापसी सम्मेलन
मोहसिन शेख की सनातन धर्म में वापसी पर विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने पुनः कहा कि यह समाज के लिए सकारात्मक संदेश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, ताकि जो लोग स्वेच्छा से सनातन धर्म में लौटना चाहते हैं, उन्हें अवसर मिल सके।