राजनांदगांव: विद्या समीक्षा केंद्र ऐप में 99% शिक्षकों का पंजीयन, लेकिन उपस्थिति दर्ज सिर्फ 49%

राजनांदगांव, 21 जनवरी 2026: शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू विद्या समीक्षा केंद्र ऐप के तहत शिक्षकों की लोकेशन आधारित ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है। इसके लिए स्कूल परिसर के 50 मीटर दायरे में रहना अनिवार्य है।

जिले के कुल 5444 शिक्षकों में से अब तक 4862 शिक्षकों (लगभग 89%) ने ऐप में पंजीयन करा लिया है। शेष 582 शिक्षक अभी अपंजीकृत हैं। पंजीयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन वर्तमान में स्कूलों में उपस्थिति दर्ज होने की दर मात्र 49% है।

शिक्षक तकनीकी खामियों, नेटवर्क समस्याओं और ऐप की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष जता रहे हैं। वे इसे अव्यवहारिक और मानसिक दबाव का कारण बताते हुए विरोध कर रहे हैं। दूसरी ओर शिक्षा विभाग का कहना है कि यह व्यवस्था निगरानी, जवाबदेही और शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक है। विभाग ने समय-सीमा में पंजीयन और नियमित अनुपालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हालांकि धीरे-धीरे शिक्षक इस प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं और उपस्थिति दर्ज करने की संख्या में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *