भिलाईनगर (दुर्ग), 21 जनवरी 2026: दुर्ग जिले के नंदिनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को मृतक के रिश्तेदारों से 5 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दुर्ग के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है।
थाना नंदिनी में दर्ज मर्ग प्रकरण (धारा 106(1) और 285 बीएनएस) के विवेचक के रूप में प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल ने मृतक के परिजनों से 5 हजार रुपये की मांग की और राशि ले ली। प्रथम दृष्टया भ्रष्ट आचरण पाए जाने पर उनकी तैनाती नंदिनी थाना, जिला दुर्ग से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें रक्षित केंद्र दुर्ग भेज दिया गया है।
निलंबन अवधि में प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (धमधा) को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण की प्राथमिक जांच कर सात दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।