गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले स्थित उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व से उड़ान भरकर आए एक गिद्ध का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू किया है। गिद्ध ने लगभग 400 किलोमीटर की लंबी दूरी तय की थी।
गिद्ध की पीठ पर लगे माइक्रो ट्रांसमीटर और जीपीएस डिवाइस की मदद से उसकी उड़ान का पूरा ट्रैक सामने आया। जांच में पुष्टि हुई कि यह गिद्ध ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व का है। लंबी दूरी की उड़ान के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। वन अधिकारियों ने डी-हाइड्रेशन या किसी संभावित बीमारी को इसका कारण बताया है।
रेस्क्यू के बाद गिद्ध को जंगल सफारी परिसर में रखा गया है। यहां वन विभाग के डॉक्टर डॉ. जडिया और डॉ. ऋचा की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। वन विभाग ने बताया कि गिद्ध के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया जाएगा।
यह घटना दो टाइगर रिजर्वों के बीच वन्यजीवों के प्रवास और संरक्षण प्रयासों की महत्ता को दर्शाती है। वन विभाग ने गिद्ध की निगरानी और उपचार में निरंतर ध्यान रखने का आश्वासन दिया है।