रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया था। इसी के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
हालांकि सोमवार को ठंड में थोड़ी कमी आई और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। इससे लोगों को राहत मिली है और अब तापमान में आगे बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, बस्तर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर समेत 10 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में शीतलहर के प्रभाव से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में आज भी कड़ाके की ठंड रहेगी।