डॉ. शिवेंद्र त्रिपाठी बने राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के जिला महासचिव; रायपुर में हुई नियुक्ति की घोषणा

रायपुर/बेमेतरा। राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ललित मिश्रा ने संगठन का विस्तार करते हुए बेमेतरा जिले की कमान युवा और ऊर्जावान नेतृत्व को सौंपी है। जेवरा निवासी डॉ. शिवेंद्र त्रिपाठी को बेमेतरा जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। अपनी मिलनसार कार्यशैली और सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. त्रिपाठी की इस नियुक्ति से जिले में सामाजिक सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

संगठन की मजबूती पर जोर
नियुक्ति की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा, “डॉ. शिवेंद्र त्रिपाठी के जुड़ने से बेमेतरा जिले में ब्राह्मण समाज न केवल सक्रिय होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज संगठन को नई मजबूती मिलेगी। हमें उम्मीद है कि वे समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।” डॉ. त्रिपाठी की यह नियुक्ति जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला एवं उप प्रांताध्यक्ष लेखमणी पांडे की अनुशंसा पर की गई है।

प्रतिभाशाली छात्र प्रज्ञान तिवारी का हुआ सम्मान
रायपुर के कैलाशपुरी स्थित छत्तीसगढ़ सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में केवल नियुक्तियां ही नहीं, बल्कि प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कक्षा 4 के छात्र प्रज्ञान तिवारी (आत्मज अखिलेश तिवारी) ने मैथ्स एवं इंग्लिश इंटरनेशनल ओलंपियाड में विशेष स्थान प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर अध्यक्ष ललित मिश्रा ने उन्हें ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठ और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से प्रेस क्लब संयोजक प्रदीप दुबे, दीपक पांडे (प्रदेश प्रचार सचिव), अखिलेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, लोकेश्वर शुक्ला, मुकेश मिश्रा और उदयभास्कर सिंह शामिल थे। सभी उपस्थित सदस्यों ने डॉ. शिवेंद्र त्रिपाठी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *