
अंबिकापुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) अम्बिकापुर में 22 जनवरी 2026 को श्री क्वालिटी सर्विसेस द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए किसी भी टेक्निकल ट्रेड से ITI उत्तीर्ण उम्मीदवार सुबह 10 बजे संस्था में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
कोण्डागांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप कलेक्टर परिसर, जिला पंचायत के सामने आशा सिलाई सेंटर के पास सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा।
इस प्लेसमेंट में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के कुल 71 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फील्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव और ऑपरेटर के पद शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। कुछ पदों पर फ्रेशर और कुछ पदों पर 0-4 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को 6,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। कुछ पदों पर बाइक/स्कूटी अनिवार्य है।
प्लेसमेंट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित मूल दस्तावेज एवं छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।