हिंगोरा सिंह
Azadi Ka Amrit Mahotsav देशभक्ति के नारों के साथ आमजनों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने प्रेरित करने निकली सायकल एवं बाइक रैली
Azadi Ka Amrit Mahotsav अंबिकापुर ! आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान जिले में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम“ आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के द्वारा आमजनों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Related News
इसी कड़ी में सोमवार को जिलेभर में सायकल रैली और बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं और आमजन ने देशभक्ति के नारों के साथ लोगों को अपने-अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाने प्रेरित क़िया।
सरगुजा सांसद, चिंतामणि महाराज ने शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं बाइक चलाकर नगरवासियों को अपने घरों में तिरंगा फहराने प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर, विलास भोसकर, एसपी, योगेश पटेल, अपर कलेक्टर, सुनील नायक सहित अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, सन्त हरकेवल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाइक रैली में हिस्सा लिया। यह रैली घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रम्ह रोड, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, जिला चिकित्सालय के सामने से बिलासपुर चौक, रिंग रोड ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से, खरसिया चौक, महामाया मंदिर चौक लारंग साय रामानुजगंज चौक, मैरिन ड्राइव, प्रतापपुर चौक रिंग रोड होते हुए, मिशन चौक, आकाशवाणी चौक होते हुए घड़ी चौक से पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई।
Azadi Ka Amrit Mahotsav इसी तरह साइकिल रैली के जिला स्तरीय आयोजन में कलेक्टर, विलास भोसकर ने सुबह 11 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बनारस चौक, आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, महामाया चौक होते हुए मल्टीपरपज स्कूल में समाप्त हुई। इसमें कलेक्टर सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, स्कूली बच्चों ने रैली में हिस्सा लिया।