रायपुर, 19 जनवरी 2026: राज्यपाल रमेन डेका ने आज छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन तथा राज्य सूचना आयुक्त उमेश कुमार अग्रवाल और शिरीष चंद्र मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह लोकभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव विकास शील ने शपथ दिलाई। मंच पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना भी उपस्थित रहे। नवनियुक्त अधिकारियों को उनके नए दायित्वों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।