रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सोमवार 19 जनवरी को दंतेवाड़ा और जांजगीर-चांपा जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में बेरोजगार युवा निजी कंपनियों की भर्तियों में सीधे शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
जांजगीर-चांपा जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप लाइवलीहुड कॉलेज परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय, जांजगीर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी पेरेनियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, महाराष्ट्र भाग लेगी।
कंपनी द्वारा डीजी ऑपरेटर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आईटीआई डीजल मैकेनिक या इलेक्ट्रिशियन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 13 हजार से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य भत्ते दिए जाएंगे। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना एसईसीएल, बिलासपुर क्षेत्र में होगी।
इच्छुक युवाओं को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति और जिला रोजगार कार्यालय का वैध रोजगार पंजीयन कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। रोजगार पंजीयन के बिना प्लेसमेंट कैंप में भाग नहीं लिया जा सकेगा।