खेल जीवन को अनुशासन और आत्मविश्वास देता है : चातुरी नंद

सरायपाली। ग्राम छिंदपाली स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस समारोह हर्षोल्लास, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में सरायपाली विधानसभा की विधायक चातुरीनंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

समारोह का शुभारंभ उप प्राचार्य लोकनाथ कैवर्त द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।

खेलों में उत्साह और सम्मान गिरीशचंद्र बेहरा एवं गंगा साहू के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विधायक चातुरीनंद ने मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया।

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चातुरीनंद ने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक मजबूती और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से उच्च लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम एवं सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य लोकनाथ कैवर्त ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तन्मय पंडा, अधिकारी नायक, संजय साहू, शंकर चौहान (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि), निर्मल बढ़ई, ओमप्रकाश चौहान, विभीषण चौहान, जयंत यादव, शिवम सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *