सांसद कमलेश जांगड़े और कलेक्टर-SP ने किया ‘ग्राम भारती आचार्य सम्मेलन’ का आगाज, गूंजा राष्ट्र सर्वोपरि का मंत्र

सक्ती (छत्तीसगढ़): नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘जिला स्तरीय ग्राम भारती आचार्य सम्मेलन’ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस गरिमामयी समारोह में जांजगीर लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दीप प्रज्वलन और भारत माता की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में शिक्षा और राष्ट्रवाद के संगम को राष्ट्र यज्ञ की संज्ञा दी गई।

संस्कारयुक्त शिक्षा ही देश का भविष्य: सांसद कमलेश जांगड़े

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा प्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जहां तकनीक हावी है, वहां शिशु मंदिर की संस्कारयुक्त शिक्षा नई पीढ़ी के लिए अति महत्वपूर्ण है। यह संस्थान केवल साक्षर नहीं बनाता, बल्कि देश के प्रति समर्पित नागरिक तैयार करता है।

राष्ट्र निर्माण में सरस्वती शिशु मंदिरों की भूमिका

विद्या भारती के संगठन मंत्री डॉ. देवनारायण साहू ने बताया कि देश की आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण के अनुरूप शिक्षा देने के लिए 1952 में पहले सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना हुई थी। आज यह वटवृक्ष बन चुका है और देशभर में 25,000 से अधिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने अपने उद्बोधन में शिक्षा योजना की राष्ट्रीयता और अनुशासन भरे विचारों की प्रशंसा की।

108 जोड़ों द्वारा भारत माता की महाआरती

सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि यह आयोजन एक ‘राष्ट्र यज्ञ’ के समान है। कार्यक्रम के दौरान 108 जोड़ों द्वारा भारत माता की महाआरती की जाएगी, जो सामाजिक एकता और देशभक्ति का प्रतीक होगा। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में सेवाभाव और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

गरिमामयी उपस्थिति और सम्मान

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। जिला सचिव संतोष डनसेना ने वृत्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष विश्राम सागर साहू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा, राम अवतार अग्रवाल, पूर्व संगठन मंत्री लोमस राम साहू, विद्या महंत, कुमुदिनी कश्यप सहित बड़ी संख्या में आचार्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन संतोष निषाद, दीपक कुमार सोनी और धर्मेंद्र तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *