छतरपुर। जगत गुरु राम भद्राचार्य ने 15 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया है। उनके जन्मोत्सव को खास बनाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री चित्रकूट पहुंचे थे। जहां उन्होंने अनोखा डांस कर उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी।

पं धीरेंद्र शास्त्री का ये डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने गुरु को जुदा अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। कुछ संतों के साथ ‘नमो राघवाय’ कहते हुए वह जमकर थिरक रहे हैं। वहीं गद्दी पर बैठकर जगत गुरु राम भद्राचार्य मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान सभी बेहद उत्साह में दिखाई दिए।