शहडोल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कठौतिया में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कच्चे मकान में अचानक भड़की आग में 19 वर्षीय युवक अमित पटेल की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि पास के कमरे में सो रही उसकी मां किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रही।
आग में घिर गया युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित पटेल अपनी मां के साथ कच्चे मकान में रहता था। दोनों रात के समय अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। देर रात अचानक अमित के कमरे में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कमरे में रखा पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। बंद कमरे और धुएं के कारण अमित बाहर नहीं निकल सका और आग में फंसकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मां ने बचाई अपनी जान
बगल के कमरे में सो रही मां ने जब बेटे के कमरे से धुआं और आग उठती देखी तो वह घबरा गई और किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अंगीठी या अन्य साधन से आग लगने की आशंका
आग लगने के सटीक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि युवक के कमरे में बीड़ी-सिगरेट, मोमबत्ती, लालटेन या ठंड से बचाव के लिए जलायी गई अंगीठी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। बिजली से शॉर्ट सर्किट की आशंका को खारिज किया गया है, क्योंकि दो दिन पहले ही घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था।
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर आगजनी की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।