पन्ना में भू-माफिया का बड़ा खुलासा, कांग्रेस नेता पप्पू दीक्षित गिरफ्तार, फर्जी भाई की तलाश जारी

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक बड़े भू-माफिया कांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्रीकांत उर्फ पप्पू दीक्षित को आदिवासी महिलाओं की करोड़ों रुपये की पैतृक जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले ने जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।


फर्जी भाई बनाकर कराई गई जमीन की रजिस्ट्री

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान ने बताया कि तहसील शाहनगर के ग्राम तखोरी में आरोपी पप्पू दीक्षित ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन हड़पने की सुनियोजित साजिश रची। पीड़िता संतोष रानी के अनुसार, आरोपियों ने उसके पिता की मृत्यु और मां की आंखों की रोशनी न होने का फायदा उठाया।

आरोप है कि राजाराम नामक व्यक्ति को परिवार का ‘भाई’ बताकर पेश किया गया और मात्र 35 हजार रुपये देकर आदिवासी परिवार की करोड़ों की जमीन अपने नाम करा ली गई।


SDM जांच में खुलासा, दो आरोपी फरार

एसडीएम स्तर पर कराई गई जांच में यह पुष्टि हुई कि मृतक के कोई पुत्र थे ही नहीं और प्रस्तुत किया गया भाई पूरी तरह फर्जी था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पप्पू दीक्षित को उनके आवास से गिरफ्तार किया।

एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी समाज के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


‘फर्जी भाई’ समेत दो आरोपियों की तलाश जारी

फिलहाल इस मामले में दो अन्य आरोपी अनुपम त्रिपाठी और कथित ‘फर्जी भाई’ राजाराम फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *