अंबिकापुर में युवती का अपहरण, सीसीटीवी में कैद वारदात, 4 आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में युवती के अपहरण का गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार सवार युवकों द्वारा किए गए इस अपहरण की पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना का फुटेज सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, युवती को कार में जबरन बैठाकर ले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहरण में शामिल चार युवकों को एमसीबी जिले से हिरासत में लिया है।

पुलिस ने अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है। युवती की मेडिकल जांच कराई जा रही है और उससे भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी मिल सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवती का अपहरण गांधीनगर थाना क्षेत्र से ही किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *