( हिंगोरा सिंह) : सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की नियुक्ति होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है । प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में आगामी 2027 के चुनाव को लेकर अपने सभी ब्लाक अध्यक्ष से लेकर बुत लेवल तक के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है उसी के तारतम्य में लखनपुर ब्लाक के लिए ACC प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा लखनपुर ब्लाक के लिए कांग्रेस पार्टी के जुझारू नेता अमित सिंह देव को ब्लॉक अध्यक्ष का कमान सौंपा गया है ।


जिसको लेकर के लखनपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है कार्यकर्ताओं के द्वारा कई तरीकों से अपने नए ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह देव को बधाई संदेश दे रहे हैं
कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा सोनिया गांधी जारीतालीफलांग सचिन पायलट दीपक बैज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक और प्रदेश और जिला के सभी वरिष्ठ जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

