हवाई सफर करने वालों की हुई चांदी, इंडिगो लाया Sale Into 2026, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है यह खास टिकट

Sale Into 2026

नई दिल्ली। हवाई सफर करने वालों के लिए इंडिगो एयरलाइंस एक धमाकेदार खुशखबरी लेकर आई है। नए साल के मौके पर एयरलाइन ने अपनी खास ‘Sale Into 2026’ का ऐलान किया है। इस सेल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब छोटे बच्चों के साथ हवाई यात्रा करना लगभग मुफ्त जैसा हो गया है। इंडिगो के इस ऑफर के तहत 2 साल तक के बच्चे मात्र 1 रुपये के टोकन किराए पर उड़ान भर सकेंगे।

सिर्फ 1 रुपये में बच्चों का हवाई सफर
इंडिगो एयरलाइंस के नए ऑफर के मुताबिक, अगर आप घरेलू उड़ानों के लिए इंडिगो के डायरेक्ट चैनल्स (जैसे आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप) से टिकट बुक करते हैं, तो 0 से 24 महीने तक के बच्चों का टिकट सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा। हालांकि, यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि चेक-इन के समय बच्चे की उम्र का प्रमाण देना अनिवार्य है। इसके लिए आप जन्म प्रमाण पत्र, अस्पताल का डिस्चार्ज पेपर, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या पासपोर्ट दिखा सकते हैं। यदि सही दस्तावेज नहीं मिले, तो बच्चे का पूरा किराया देना पड़ सकता है।

घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भारी छूट
इंडिगो की यह न्यू ईयर सेल 13 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक बुकिंग के लिए खुली रहेगी। इस दौरान यात्री बेहद किफायती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं:

घरेलू उड़ानें: शुरुआती किराया मात्र ₹1,499 (ऑल-इनक्लूसिव)।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: शुरुआती किराया मात्र ₹4,499 (ऑल-इनक्लूसिव)।

IndiGoStretch (प्रीमियम): चुनिंदा घरेलू रूट्स पर प्रीमियम उड़ानों के टिकट ₹9,999 से शुरू होंगे।

ऐड-ऑन सेवाओं पर बचत का मौका
फ्लाइट टिकट के साथ-साथ इंडिगो अपनी लोकप्रिय 6E ऐड-ऑन सेवाओं पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है:

फास्ट फॉरवर्ड सेवा: यात्रियों को 70% तक की छूट मिलेगी।

एक्स्ट्रा बैगेज: प्रीपेड एक्स्ट्रा बैगेज बुकिंग पर 50% तक की बचत।

सीट सेलेक्शन: स्टैंडर्ड सीट चुनने पर 15% तक की छूट।

एक्स्ट्रा लेगरूम (XL सीट): चुनिंदा रूट्स पर इमरजेंसी XL सीटें सिर्फ ₹500 में उपलब्ध होंगी।

कैसे और कहां से करें बुकिंग?
इस सेल का लाभ उठाने के लिए यात्री इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एयरलाइन के AI असिस्टेंट ‘6ESkai’ और व्हाट्सएप नंबर (+91 70651 45858) के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर वेबसाइट्स पर भी यह ऑफर उपलब्ध है। अगर आप भी 2026 में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो 16 जनवरी तक टिकट बुक करके इस भारी बचत का फायदा उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *