चिरायु योजना से मिला जीवनदान: सूरजपुर में 6 बच्चों के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन, कलेक्टर के निर्देश पर मिली नई जिंदगी

प्रतापपुर, सूरजपुर।

कलेक्टर सूरजपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में, प्रतापपुर ब्लॉक में बड़ी सफलता हाथ लगी है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत दीवान के नेतृत्व में चिरायु टीम ‘बी’ द्वारा आंगनवाड़ियों और स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान जन्मजात हृदय रोग (दिल में छेद) से ग्रसित कुल छह बच्चों का चिन्हांकन किया गया, जिनका राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के अंतर्गत श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल, नवा रायपुर में निःशुल्क हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई।

इन्हीं बच्चों में से एक, ग्राम दवनकरा के 06 वर्षीय शुभम (पिता सोहन, माता पार्वती) की सर्जरी के बाद आज बी.एम.ओ., बी.पी.एम. एवं चिरायु टीम ने उनके घर जाकर पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में बच्चा पूरी तरह स्वस्थ और तंदुरुस्त पाया गया। शुभम की माता और परिजनों ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सूरजपुर का आभार जताया है। परिजनों ने चिरायु दल को बताया कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान या भगवान द्वारा दिए गए जीवनदान से कम नहीं है।

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने चिरायु योजना के तहत ‘कैटेगरी ए’ में आने वाले जन्मजात हृदय रोग या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हांकित कर उनकी सर्जरी कराने के निर्देश दिए हैं, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। इस पुनीत कार्य और सफल सर्जरी में चिरायु टीम ‘बी’ के डॉ. प्रीति मिश्रा, डॉ. आशीष रॉय, प्रेम गुप्ता (एमएलटी), संगीता गुप्ता (फार्मासिस्ट) तथा ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *