हजारीबाग में बम ब्लास्ट से तीन की मौत, एक गंभीर, इलाके में दहशत



हजारीबाग। हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के हबीबीनगर इलाके में बुधवार को हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में मो. यूनुस का बेटा सद्दाम, नन्ही परवीन और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

प्रशासन के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बम विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक हबीबीनगर में झाड़ियों की सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन में दबाकर रखे गए बम में अचानक विस्फोट हो गया। आशंका जताई जा रही है कि सफाई के दौरान फावड़ा या किसी औजार के बम से टकराने के कारण यह हादसा हुआ।

धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, क्षेत्र की घेराबंदी की और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। यह इलाका पहले भी विस्फोट की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में रामनवमी के दौरान हुए दंगों के समय इसी क्षेत्र में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई थी।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बम वहां कैसे पहुंचा, किस उद्देश्य से जमीन में दबाकर रखा गया था और वह पुराना था या हाल में रखा गया। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *