डॉ. अंबेडकर की तस्वीर और संविधान की किताब के साथ जेल से बाहर आए विधायक बालेश्वर साहू, बोले – “सत्यमेव जयते, मुझे फर्जी मामले में फंसाया गया”

किसान से धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज जिला जेल से रिहा कर दिया गया। विधायक की रिहाई के दौरान जेल परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया।

जेल से बाहर निकलते ही बालेश्वर साहू का गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

अंबेडकर की तस्वीर और संविधान बना प्रतीक

रिहाई के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला दृश्य वह रहा, जब विधायक बालेश्वर साहू बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर जेल से बाहर निकले। इसके बाद वे भारतीय संविधान की पुस्तक लेकर अपनी गाड़ी में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, “सत्यमेव जयते। मुझे किसान बनकर एक फर्जी मामले में फंसाया गया है।”

साजिश का आरोप, राज्य सरकार पर भी साधा निशाना

बालेश्वर साहू ने आरोप लगाया कि किसान राजकुमार शर्मा ने राज्य सरकार पर दबाव बनाकर उनके खिलाफ साजिश रची। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।

“अब आगे बढ़ने का समय”

विधायक ने कहा, “जिसे जो करना था, उसने कर लिया। अब मेरा ध्यान आगे बढ़ने पर है। मैं पूरी ताकत से जनता की सेवा और अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा।”
उन्होंने अपने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

विधायक की रिहाई के बाद समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। जेल परिसर से लेकर शहर तक जश्न का माहौल रहा, वहीं यह घटना प्रदेश की राजनीति में भी नई हलचल पैदा करती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *