छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है, जहां सड़क किनारे मिली लावारिस मिठाई ने ‘मीठे जहर’ का काम किया है। इस संदिग्ध मिठाई को खाने से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब बढ़कर 3 हो गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं।
थैले में मिली थी मौत: एक-एक कर टूट रही सांसें घटना की शुरुआत 9-10 जनवरी की रात से हुई, जब जुन्नारदेव स्थित पीएचई (PHE) कार्यालय के गेट के पास एक लावारिस थैला मिला था। इस थैले में सब्जी और मिठाई के डिब्बे रखे हुए थे। सबसे पहले वहां तैनात चौकीदार दशरथ रघुवंशी ने इसे खाया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद एक बुजुर्ग और अब सुंदर लाल नामक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
चाय ठेला चलाने वाले परिवार पर भी टूटा कहर जानकारी के मुताबिक, चौकीदार के अलावा अगले दिन पास में ही चाय का ठेला लगाने वाले एक परिवार ने भी वही मिठाई उठा ली थी। मिठाई खाते ही परिवार के कई सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, दस्त और बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, एक ही परिवार के कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
साजिश या हादसा? पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अब ‘साजिश’ के एंगल से भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह मिठाई का डिब्बा वहां किसने रखा और क्या उसमें जानबूझकर जहर मिलाया गया था? पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि मिठाई रखने वाले शख्स की पहचान की जा सके। खाद्य विभाग की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है, लेकिन रिपोर्ट आने तक सस्पेंस बरकरार है।