जेब में ‘काल’ लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स : बोला- साहब इसी कोबरा ने काटा है, मंजर देख डॉक्टरों के उड़े होश

Mathura News

Mathura News : मथुरा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। यहाँ के नगला शिवाजी इलाके में रहने वाले ई-रिक्शा चालक दीपक कुमार राजपूत को एक जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया। आम तौर पर सांप के काटने के बाद लोग डर जाते हैं, लेकिन दीपक ने फुर्ती दिखाते हुए उसी कोबरा को पकड़ लिया और उसे अपनी जेब में डालकर खुद ई-रिक्शा चलाते हुए जिला अस्पताल पहुँच गया।

जब अस्पताल में डॉक्टर ने दीपक से आने की वजह पूछी, तो उसने बेखौफ होकर अपनी जेब से जिंदा काला कोबरा बाहर निकाल लिया और कहा, “डॉक्टर साहब, मुझे इसी ने काटा है।” हाथ में लहराते हुए जहरीले सांप को देख डॉक्टर और वहां मौजूद मरीजों के होश उड़ गए और पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों की भी हिम्मत नहीं हुई कि वे दीपक के करीब जा सकें।

डॉक्टरों ने इलाज करने से पहले शर्त रखी कि जब तक सांप को दूर नहीं किया जाता, वे हाथ नहीं लगाएंगे। इस बात पर दीपक भड़क गया और हाथ में सांप लिए ही हंगामा करने लगा। काफी मशक्कत और समझाइश के बाद दीपक ने सांप को एक डिब्बे में बंद किया, तब जाकर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। गनीमत रही कि समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। दीपक का दावा है कि उसे पहले भी कई बार सांप और बिच्छू काट चुके हैं, लेकिन उस पर जहर का असर नहीं होता। हालांकि, डॉक्टरी सलाह यही है कि कोबरा का जहर बेहद जानलेवा होता है और ऐसी लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *