कौशल विकास कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
कोरिया 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर कोरिया के सभागार में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना निर्माण हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कुशल मानव संसाधन तैयार किए जाने पर केंद्रित रहा।
कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी सभी योजनाओं का चिन्हांकन करें जिनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिले में कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता है। उसी के अनुसार सूची तैयार कर विषयों पर प्रशिक्षण के लिए वार्षिक कौशल विकास कार्ययोजना का प्रारूप तैयार करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी तकनीकी कामों के लिए जैसे राजमिस्त्री, प्लम्बर, ईलेक्ट्रिशियन, पेंटर आदि को प्रशिक्षण विषय बनाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए। इसी तरह जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना जैसे अन्य विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कुशल मानव संसाधन तैयार करने हेतु प्लान बनाए। जिला उन्होंने कहा है उद्योग, ग्रामीण विकास नगरीय प्रशासन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग में कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता सदैव बनी रहती है। इसके लिए इन विभागों के प्रमुख आवश्यकता का आंकलन कर अपनी कौशल विकास कार्ययोजना निर्माण कर प्राचार्य लाइवलीहुड को जल्द उपलब्ध कराएं।
इस कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री वैद्य, श्री डी डी मंडावी संयुक्त कलेक्टर श्री अमित गुप्ता डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश कुमार साहू, लाइवलीहुड प्राचार्य श्री मनोज कुमार जगत सहित सभी विभाग प्रमुखों ने भाग लिया।