Raipur News : रायपुर (छत्तीसगढ़): राजधानी में दिनदहाड़े उठाईगिरी की एक बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई है। स्वर्णभूमि विधानसभा रोड निवासी व्यवसायी प्रवेश अग्रवाल अपनी कार से तेलीबांधा स्थित एक क्लिनिक पहुंचे थे। शाम करीब 6 बजे जब वे क्लिनिक से बाहर आए, तो उनकी कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था और सीट पर रखा बैग गायब था। शातिर चोरों ने कार से 10 लाख रुपये नकद, एक कीमती एप्पल लैपटॉप, सैमसंग टैब और हार्ड डिस्क समेत लाखों का सामान पार कर दिया। व्यवसायी के अनुसार वे कोर्ट के काम से निकले थे और बैग में 500-500 के नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। क्लिनिक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर 4 से 5 संदिग्ध युवक कार के आसपास मंडराते नजर आए हैं। फुटेज में एक युवक नीली शर्ट पहने हुए कार का कांच तोड़कर बैग निकालते साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुलिया स्पष्ट हो गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।