गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही पुलिस ने जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना मरवाही और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दानी कुंडी एवं आसपास के क्षेत्र में दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से नकद 33,500 रुपये, 6 मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त की गई संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य 4,52,500 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने जुआ खेलने के लिए प्रयुक्त सामग्री और नकदी को जब्त कर कार्रवाई पूरी की है।
यह कार्रवाई जिले में जुआ और अवैध सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।