OMG 3 : मुंबई: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी पिछले करीब चार दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इन दोनों ने आज तक कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया। अब साल 2026 में यह ‘असंभव’ लगने वाली जोड़ी पर्दे पर पहली बार धमाल मचाने को तैयार है।
‘OMG’ के तीसरे पार्ट में मचेगा कमाल रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘OMG’ (ओह माय गॉड) के तीसरे पार्ट के लिए हाथ मिला रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘ओ माई गॉडेस’ (Oh My Goddess) रखा गया है। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस बार कहानी एक महिला किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे रानी मुखर्जी निभाएंगी।
कैसा होगा दोनों का किरदार?
रानी मुखर्जी: फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी, जो ‘ओह माय गॉड’ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक सामाजिक-धार्मिक मुद्दे पर बहस करती दिखेंगी।
अक्षय कुमार: अक्षय इस बार भी अपने सिग्नेचर ‘एक्सटेंडेड कैमियो’ में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि वे फिर से एक दिव्य अवतार में रानी मुखर्जी का मार्गदर्शन करते दिखेंगे।
कब शुरू होगी शूटिंग? फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं, जिन्होंने ‘OMG 2’ जैसी सफल फिल्म दी थी। फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और इसकी शूटिंग फरवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है। जहाँ पहले पार्ट में परेश रावल और दूसरे में पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं तीसरे पार्ट में रानी मुखर्जी का होना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।
अक्षय कुमार के अन्य प्रोजेक्ट्स साल 2025 में ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता के बाद, 2026 में अक्षय के पास ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हैवान’ और ‘भूत बंगला’ जैसी बड़ी फिल्में कतार में हैं। लेकिन रानी मुखर्जी के साथ उनकी पहली फिल्म ‘ओ माई गॉडेस’ ने अभी से ही फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।