दहशत में न्यायधानी : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद संदिग्ध ट्रक मिलने से मचा हड़कंप

Court Bomb Threat

Court Bomb Threat : बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। इसी बीच तोरवा थाना क्षेत्र में तमिलनाडु पासिंग नंबर वाले एक ट्रक के संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया है।

Court Bomb Threat : धमकी भरे ई-मेल के बाद बढ़ी सतर्कता गौरतलब है कि 8 जनवरी को बिलासपुर और राजनांदगांव के जिला न्यायालयों को ई-मेल के जरिए उड़ाने की धमकी मिली थी। तमिलनाडु से भेजे गए इस मेल के बाद से ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं। इस हाई अलर्ट के बीच तमिलनाडु नंबर प्लेट वाले ट्रक (TN-52 P-9783) की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।

रिहायशी इलाके में पटाखों की संदिग्ध शिफ्टिंग जानकारी के अनुसार, तोरवा के मानिकपुर रोड पर रिहायशी इलाके के बीचों-बीच इस ट्रक से पटाखों के कार्टूनों को एक पिकअप वाहन में शिफ्ट किया जा रहा था। बिना किसी सुरक्षा मानकों और रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी है। पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि:

क्या इस ट्रक और पटाखों का उस धमकी भरे ई-मेल से कोई संबंध है?

रिहायशी इलाके में बिना अनुमति पटाखों का परिवहन क्यों किया जा रहा था?

ट्रक के दस्तावेज और सामग्री की वैधता क्या है?

फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *