कुमार शानू के गानों का जुनून युवक पर पड़ा भारी, ट्रेन में खुद को किया घायल, अस्पताल से लगाया छलांग



पटना। प्रसिद्ध गायक कुमार शानू के गानों का शौक एक युवक के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गया। नागपुर से बिहार जा रही एक ट्रेन में 38 वर्षीय युवक ने ब्लेड से अपने ही हाथ, गले और सीने पर वार कर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। घायल युवक की पहचान प्रमोद मांझी, निवासी छपरा (बिहार) के रूप में हुई है।

घटना शनिवार की है। प्रमोद अपने साले रवि के साथ नागपुर से बिहार की यात्रा कर रहा था। ट्रेन के भेड़ाघाट के पास पहुंचने पर वह बाथरूम गया, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकला। संदेह होने पर रवि ने जाकर देखा तो प्रमोद खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसने ब्लेड से खुद पर कई वार किए थे।

सूचना मिलने पर जबलपुर स्टेशन पर जीआरपी की मदद से प्रमोद को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी सिंह राजपूत टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की।

इलाज के दौरान प्रमोद ने बाथरूम जाने की बात कही। अंदर जाते ही उसने दरवाजा बंद किया और मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। वह टीन शेड पर गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद उसे तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया।

पूछताछ में प्रमोद बार-बार यह कहता रहा कि प्रसिद्ध गायक कुमार शानू के कुछ फैंस उससे नाराज हैं। परिजनों के अनुसार, उसकी मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। वह अक्सर गाने गुनगुनाता रहता था और असामान्य व्यवहार कर रहा था।

जीआरपी ने उसके परिजनों को बिहार से जबलपुर बुलाया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *