‘वीबी जी राम जी’ योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा विरोध सिर्फ नाम को लेकर है, नीति और लाभ को लेकर नहीं। अगर इस योजना से भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है और मजदूरों को सीधे डीबीटी के जरिए भुगतान मिल रहा है, तो कांग्रेस को आखिर परेशानी क्यों हो रही है?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना के तहत मजदूरों को रोजगार मिलेगा और पैसा सीधे खाते में जाएगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। ऐसे में कांग्रेस का विरोध इस बात का संकेत है कि उसका पुराना तंत्र कमजोर पड़ रहा है। आने वाला समय बताएगा कि यह बिल कितना मजबूत और प्रभावी साबित होता है।
नाम से दिक्कत, भगवान राम से परहेज?
उज्ज्वल दीपक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस भगवान राम के नाम को लेकर अनावश्यक और भ्रामक आरोप लगा रही है। चाहे नाम अंग्रेजी में हो या किसी अन्य भाषा में, कांग्रेस को भगवान राम से ही आपत्ति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को भगवान से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने से भी परहेज रहता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस किसी नीति पर सवाल नहीं उठा रही, बल्कि सिर्फ नाम को मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है। उन्होंने पूछा कि अगर 100 कार्य दिवस को बढ़ाकर 125 किया जा रहा है, या मजदूरों को अतिरिक्त सुविधाएं मिल रही हैं, तो इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति है?
राज्यों को दी गई स्वतंत्रता पर भी सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 60 दिन की समय-सीमा तय करने का अधिकार राज्यों को दिया गया है। पहले जो काम 15 दिन में होता था, अब उसे 60 दिन में पूरा किया जा सकेगा। देश में 20 से अधिक राज्यों में भाजपा की सरकार है, जबकि कांग्रेस केवल 3 राज्यों में सत्ता में है। फिर तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में इस मुद्दे पर विरोध क्यों?
कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी
10 जनवरी से कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उज्ज्वल दीपक ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। पार्टी अंदरूनी गुटबाजी से जूझ रही है और खुद तय नहीं कर पा रही कि किस बात पर विरोध करना है।
मनरेगा और सोशल ऑडिट पर बयान
मनरेगा में अनियमितताओं की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट में जो तथ्य सामने आए हैं, वह देशभर में सामान्य प्रक्रिया है। छत्तीसगढ़ ने इस मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है और सच्चाई को स्वीकार करना जरूरी है।
परीक्षा प्रश्नपत्र विवाद पर सख्त रुख
चौथी कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी प्रश्नपत्र में भगवान राम का नाम आने पर हुए विवाद को लेकर उज्ज्वल दीपक ने इसे बेहद निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि यह कृत्य किसी साजिश के तहत किया गया है या हिंदू धर्म के खिलाफ है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य धर्म से जुड़ा ऐसा मामला होता, तो सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल मच चुका होता। छत्तीसगढ़ में रिश्तों और परंपराओं का विशेष सम्मान है और सरकार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।